उत्तरप्रदेशक्राइमदेश

सुशान्त गोल्फ सिटी में ब्लाइंड मर्डर का 72 घंटे में खुलासा, शव जलाकर साक्ष्य मिटाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अशोक मिश्रा
लखनऊ।  पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन अंतर्गत थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। युवक की निर्मम हत्या कर उसके शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की इस घटना को पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार 9 जनवरी 2026 को थाना सुशान्त गोल्फ सिटी को सूचना मिली थी कि भागीरथी एन्क्लेव के पास एक जला हुआ शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी थी, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर शिनाख्त के प्रयास तेज किए। बाद में शव की पहचान सचिन तिवारी पुत्र स्वर्गीय श्याम तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी टिकरा जुग्रात थाना नगराम लखनऊ के रूप में हुई।इस संबंध में 13 जनवरी 2026 को मृतक के भाई विपिन तिवारी की लिखित तहरीर पर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी में मु0अ0सं0-16/2026 धारा 103(1), 61(2) और 238 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। तहरीर में आरोप लगाया गया कि सचिन तिवारी की हत्या कर उसकी लाश को जलाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया।
घटना के अनावरण के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के निर्देशन में पांच विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स, अन्य तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। जांच के दौरान निहाल बाल्मीकि और करन बाल्मीकि के नाम सामने आए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मृतक और वे आपस में मित्र थे। घटना वाली रात निहाल बाल्मीकि के घर पर नशा करने के दौरान नशे की सामग्री लाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हुई। इसी दौरान निहाल ने आंगन में पड़े गमले से सचिन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद निहाल के साथी ने रसोई से चाकू उठाकर सचिन के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने और साक्ष्य मिटाने की योजना बनाई। निहाल ने अपने ममेरे भाई करन बाल्मीकि को स्कूटी लेकर बुलाया। इसके बाद शव को चादर और प्लास्टिक में लपेटकर स्कूटी पर लादा गया और भागीरथी के पास एक सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया। बाद में पेट्रोल डालकर शव को जला दिया गया, ताकि पहचान और साक्ष्य नष्ट किए जा सकें।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, स्कूटी हाण्डा एक्टिवा संख्या UP32MW1734, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और मृतक के कपड़े बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में निहाल बाल्मीकि उम्र 23 वर्ष और करन बाल्मीकि उम्र 26 वर्ष शामिल हैं। मामले में दो अन्य आरोपी विनय शर्मा उर्फ साहुल और कल्पना बाल्मीकि अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।इस जघन्य हत्याकांड के त्वरित और सफल अनावरण पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर पूरे मामले में विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button