शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज

शिमला (आरएनएस)। करीब तीन महीने से सूखे जैसे हालात झेल रहे हिमाचल प्रदेश में आखिरकार मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में रात से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। राजधानी शिमला सहित मनाली, नारकंडा, कुफरी, चायल, डलहौजी, कल्पा और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है।
शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में भारी हिमपात हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। बर्फबारी के साथ तेज हवाओं और बर्फीले तूफान ने जनजीवन को प्रभावित किया है। कई स्थानों पर सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
मौसम में आए इस बदलाव से किसानों, बागवानों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। लंबे समय से सूखे से जूझ रहे प्रदेश के लिए यह बारिश-बर्फबारी बड़ी राहत मानी जा रही है।
शिमला में यातायात प्रभावित
ऊपरी शिमला की ओर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। सर्कुलर रोड पर सुबह के बाद यातायात ठप रहा। चौपाल-देहा मार्ग, ढली-कुफरी सड़क सहित कई मार्ग बंद हो गए हैं। टॉलैंड समेत अन्य इलाकों में वाहन बर्फ में फंस गए। जिला प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
मनाली में बर्फ गिरते ही झूमे सैलानी
पर्यटन नगरी मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी होते ही पर्यटक उत्साह में नजर आए। हालांकि फिसलन और कम दृश्यता के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। पुलिस ने पर्यटकों से होटल या सुरक्षित स्थानों पर रहने और केवल आवश्यकता होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
जलोड़ी दर्रा बंद, कई इलाकों का संपर्क कटा
जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे-305 बंद कर दिया गया है। इससे बाह्य सराज क्षेत्र की 69 पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। अटल टनल से कुल्लू-केलांग के बीच चलने वाली बस सेवाएं भी ठप हो गई हैं।
चंबा, सिरमौर और किन्नौर में राहत
चंबा जिले में चार महीने बाद हुई बारिश-बर्फबारी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। भरमौर, पांगी, डलहौजी, जोत और सलूणी क्षेत्र की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। सिरमौर के चूड़धार, हरिपुरधार और नोहराधार में भी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश से फसलों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है। राज्य में 28 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है।
शिमला में बर्फबारी के बीच खतरनाक स्टंट
भारी बर्फबारी के बीच शिमला में एक सैलानी शर्ट उतारकर फोटो खिंचवाते नजर आया। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की स्टंटबाजी से हाइपोथर्मिया और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।



